जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्टर साहिल खान की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप लगा है और अब उनको मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है और इनसे अब कड़ी पूछताछ की जाएगी। अब उनको। मुंबई लाया जा रहा है।
मुबई के माटुंगा पुलिस महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में एक्टर साहिल खान का नाम आने के बाद से उनके गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
साहिल खान को लेकर पता चला है कि वो द लायन बुक एप नाम के एक सट्टेबाजी एप से जुड़े थे जो कि महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का ही हिस्सा है। उसे वक्त भी साहिल खान से मुंबई पुलिस ने कड़ी पूछताछ की थी।
अब मेहादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में भी उनका नाम आया है। इस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि अब उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी। हालांकि साहिल ने जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कहा कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है।
#WATCH | Actor Sahil Khan brought to Mumbai from Chhattisgarh. He has been arrested by the Mumbai Crime Branch's SIT in connection with the Mahadev Betting App case.
“I believe in the judiciary of the country, " he says pic.twitter.com/HirOzizuXb
— ANI (@ANI) April 28, 2024
मीडिया रिपोर्ट माने तो गिरफ्तारी की डर से साहिल खान फरार चल रहे थे। इस वजह से वो अदालत भी पहुंचे थे और जमानत की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी कई लोगों का नाम शामिल है। पुलिस जल्द इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा कर सकती है।
इससे पहले 15000 करोड़ रुपये के महादेव बुक बेटिंग मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने साहिल खान से पूछताछ की थी। साहिल बार-बार इस मामले में अपनी भूमिका को लेकर साफ इनकार कर रहे हैं।