जुबिली न्यूज़ डेस्क
अपनी फिटनेस और मार्शल आर्ट की वजह से बॉलीवुड में विद्युत् जामवाल ने एक अलग ही पहचान बनाई है। इसके अलावा विद्युत् जामवाल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फिटनेस और मार्शल आर्ट से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने हैरतअंगेज स्टंट्स वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विद्युत् हैरतअंगेज कारनामें करते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो को देख कर लोग दंग है। इस वीडियो को देखकर लोग विद्युत् की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। विद्युत जामवाल ने जो स्टंट्स वाला वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वो बियर बॉटल पुश अप्स, चक्रासन, पानी पर चलना, अपने हाथ की तेज गति से कई मोमबत्तियों को बुझाना, चलती हुई एस्केलेटर पर पुश अप करना, तीन बॉटल्स के ढक्कन को एक ही झटके में अपने पैरों से खोलना, अपनी मुट्ठी में एक अंडे को दबाते हुए ईंटों को हाथ से तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत् ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि #अब ये करके दिखाओ #आई ट्रेन लाइक विद्युत् जामवाल #kalaripayattu #martialarts #countryboy #fitindiamovement।
’10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ’ में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ अपना नाम दर्ज कर विद्युत ऐसा करने वाले पहले भारतीय अभिनेता है। वे एकमात्र ऐसे भारतीय एक्टर है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की।
ये भी पढ़े : दिव्या खोसला के शेयर करते ही वायरल हुई ये तस्वीरें, नए लुक पर फिदा हुए फैंस
ये भी पढ़े : ‘बमभोले’ गाने पर अक्षय का जोश देख लोग हुए हैरान, आप भी देंखे वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में विद्युत जामवाल फिल्म ‘खुदा हाफिज’ आई थी। इस फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इसके अलावा हाल ही में विद्युत जामवाल के दो गाने ‘तुम्हे दिल्लगी’ और ‘गल बन गई’ भी काफी हिट हुए थे। फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए विद्युत जामवाल को जी सिने अवॉर्ड, आइफा और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।