जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर ईमेल केस को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल साल 2016 ऋतिक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर कंगना से बातचीत कर रहा था।
यही नहीं ये बात भी कही गई की कंगना ने ऋतिक को कई ऊटपटांग मेल भेजे थे। अब इस मामले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस की यूनिट कर रही हैं।
इस बीच बताया जा रहा है कि एक्टर ऋतिक रोशन क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान इस मामले में एक्टर के स्टैंड को समझने की कोशिश की जाएगी।
वहीं इस मामले में ऋतिक की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
वहीं इस मामले के जांच के दौरान कंगना और उनकी बहन से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन 2020 में मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के पास चला गया। ऐसा बताया जा रहा है कि ऋतिक के वकील द्वारा अपील करने के बाद इस केस को ट्रांसफर किया गया। अब क्राइम ब्रांच के ऑफिस में एक्टर से क्या सवाल-जवाब होने है इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़े : तेलुगू फिल्मों में सिक्का जमाने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख रहीं सीरत
ये भी पढ़े : मस्तानी के इस पोस्ट पर फ़िदा हुए बाजीराव, किया ये कमेंट
वैसे अक्सर ऋतिक ने खुद को इस विवाद से हमेशा दूर रखा है, इसी मामले में कंगना रनौत ने भी काफी आक्रमक रवैया अपनाया था। एक तरफ उन्होंने लगातार एक्टर को ‘सिली एक्स’ कहकर संबोधित किया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ये भी कहा कि ऋतिक की तरफ से ही उन्हें वो मेल आईडी दी गई थी और वे 2014 से ही उनसे बातचीत कर रही थीं। हालांकि ऋतिक ने इन दावों को गलत बताया है।