जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की साल 2012 में फिल्म ‘कहानी’ तो सबको याद है न। तो फिर इस फिल्म के विलेन ‘बॉब बिस्वास’ को आप कैसे भूल सकते हैं। कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि इस विलेन के किरदार पर ही एक फिल्म बनने जा रही है। इसमें अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अभी तक कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही थी लेकिन दो दिन पहले ही अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया है कि वो फिल्म की शूटिंग करने के लिए कोलकाता रवाना हो चुके हैं। उनके बाद अब फिल्म की एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की सेट से तस्वीर वायरल हो रही है।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म थ्रिलर फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंच गये है और शूटिंग भी शुरू कर दी है। 9 दिसंबर तक ‘बॉब बिस्वास’ के साथ एक्शन में रहेंगे।
इस फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा कर रहे हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन दिया अन्नपूर्णा घोष कर रही है। वहीं अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग के सेट से अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन को पहचान पाना काफी मुश्किल है।
अभिषेक के फैंस इस तस्वीर को अपने लाइक्स और कमेंटस के जरिये प्यार दे रहे है। अभिषेक अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहतें है और अपने हर किरदार को बड़े अच्छे से निभाते है।
हाल ही में उनकी फिल्म ‘लूडो’ 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह बिट्टू के किरदार में नजर आए हैं, जोकि बड़ा गुस्सैल है। उनकी फिल्म ‘लूडो’ को फैंस के साथ उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने बेहद प्यार दिया है।