न्यूज़ डेस्क
साल 1954 में शुरु हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नाइट का अयोजन इस बार गुवाहाटी में किया गया। बॉलीवुड का सबसे चर्चित अवार्ड्स का ये 65 वां संस्करण था। ऐसा पहली बार हुआ जब इस अवार्ड्स नाइट्स का आयोजन मुंबई से बाहर किया गया। हर बार की तरह इस बार भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपनी उम्मीदों पर खरा उतरा।
इस बार 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस खास अवॉर्ड्स सेरेमनी को विक्की कौशल और करन जौहर ने होस्ट किया। इस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘गली बॉय’ का दबदबा रहा। फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म सहित 12 अवॉर्ड्स जीते।
देखें लिस्ट
- बेस्ट फिल्म– गली बॉय
- बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)– रणवीर सिंह- गली बॉय
- बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल)– आलिया भट्ट- गली बॉय
- बेस्ट डायरेक्टर – जोया अख्तर- गली बॉय बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सिद्धांत चतुर्वेदी- गली बॉय
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– अमृता सुभाष- गली बॉय
- बेस्ट डायलॉग्स- विजय मौर्य- गली बॉय
- बेस्ट स्क्रीनप्ले– रीमा कागती और जोया अख्तर – गली बॉय
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी– जय ओजा- गली बॉय
- बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- कर्ष काले और द सालवेज ऑडियो कलेक्टिव- गली बॉय
- बेस्ट म्यूजिक एल्बम- गली बॉय और कबीर सिंह
- बेस्ट लिरिक्स- डिवाइन और अंकुर तिवारी- अपना टाइम आएगा (गल्ली बॉय)
कब हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी। पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। इस पुरस्कार का पहला समारोह 21 मार्च 1954 को हुआ था जिसमें सिर्फ पांच रखे गए थे।
इन पुरस्कारों को अंग्रेजी मैग्जीन फिल्म फेयर की तरफ से हिंदी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए हर साल दिए जाता है। पुरस्कार जनता के मत और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं।