न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर फिल्मों में डेब्यू की खबरें आया करती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो इस तरह की लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक स्टार किड्स है जैकी श्रॉफ की बेटी और जैकी श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ। ये वैसे तो कैमरे से दूर ही रहना पसंद करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। इसी वजह से उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में कृष्णा की उनके बॉयफ्रेंड के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दरअसल, कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड एबन हेम्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जोकि बेहद रोमांटिक हैं। इन तस्वीरों में कृष्णा, एबन हेम्स को किस करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है।
जाहिर है कि कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड एबन हेम्स बास्केटबॉल प्लेयर हैं। इससे पहले भी दोनों की कई बार दोनों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।वहीं लेटेस्ट तस्वीरों में कृष्णा ने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए पोज दिए हैं।
एक तस्वीर में कृष्णा स्कर्ट पहने दिख रही हैं। तस्वीरों में वो बॉयफ्रेंड को गले लगते हुए और किस करते हुए नजर आ रही हैं। जबकि इसके अलावा दूसरी तस्वीर में इबान कृष्णा के ऊपर हैड स्टंट करते दिखे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B-yUkVfgoKq/?utm_source=ig_web_copy_link
कृष्णा, एबन के लिए अपना प्यार सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। एबन भी अक्सर कृष्णा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते नजर आ जाते हैं।