जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का बोइंग विमान (737-800) बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इस विमान से जम्मू जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना कर दिया गया है.
जानकारी मिली है कि जिस समय स्पाइसजेट का यह विमान जम्मू जाने के लिए पार्किंग स्थल से लाया जा रहा था इसी समय असंतुलित होकर जहाज़ का एक पंख बिजली के खंभे से टकरा गया. जिस वक्त जहाज़ बिजली के खंभे से टकराया उस वक्त उसमें कोई यात्री नहीं था. तत्काल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों को दुर्घटना की जानकारी दी गई.
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पहले तो इस विमान से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करवाई इसके बाद इस घटना की जांच का निर्देश दिया. बताया गया है कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब जहाज़ को पीछे की तरफ ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : मुंबई से उड़ा Air India का विमान रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचा
यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, खड़े विमान के आगे धू-धू कर जल गया ट्रैक्टर
यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना के यह विमान होने वाले हैं रिटायर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…