जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में वर्कआउट करते हुए मौत के सिलसिले लगातार बढ़ते जा रहे है. चंडीगढ के डडू माजरा में एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है, जहां अंगड़ाई लेते हुए एक 33 साल के युवा बॉडी बिल्डर की मौत हो गई. युवक की पहचान राम राणा के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, राम राणा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे और उनसे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान वह अंगड़ाई लेने लगे, इस दौरान उसकी दोनों बाजुएं पीछे की ओर मुड़ गईं और वह जमीन पर गिर गए. उनके दोस्तों ने सोचा कि वह शायद स्ट्रेचिंग कर रहे हैं. हालांकि जमीन पर गिरने के बाद उनकी जब जुबान भी बंद हो गई और वह किसी बात का जवाब नहीं दे रहे थे तो उनके दोस्त उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 16 जीएमएसएच अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-अंदरखाने से मुसलमानों के दिलों में जगह बनाएगी BJP !
राम राणा के परिजनों ने बताया कि उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. वह स्वस्थ थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज करने जाते थे. किसी भी तरह की बुरी लत उसमें नहीं थी. नशों से दूर रहता था और बाहर भी खाना खाने से परहेज करता था. राम राणा के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 और 3 साल है.चंडीगढ़ पीजीआई के एचओडी प्रो. संजय जैन कहते हैं कि पीजीआई के केसों में कार्डियक एरिदमिया यानी हार्ट की गति में अनियमितता या हार्ट अटैक होने की आशंका रहती है. कई बार जल्दी पोस्टमार्टम होने पर हार्ट अटैक का पता नहीं चलता.
ये भी पढ़ें-सपा में शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान