जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना पुलिस के होश उड़ा दिए है. दरअसल दे बच्चियों का शव पेड़ से लटकता मिला है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश चंदर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “कल रात थाना घाटमपुर को इस मामले की सूचना प्राप्त हुई थी. फॉरेंसिक टीम और अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर मौका-मुआयना कर लिया है. दोनों बच्चियां आपस में रिश्तेदार थीं.”
उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर इस मामले में आईपीसी की धारा 376(डी), 306, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. मामले में तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ़्तारी कर ली गई है. हैरान करने वाली बाद या है कि तीनों अभियुक्त बच्चियों के दूर के रिश्तेदार हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
आरोप है कि बच्चियों के साथ मारपीट की गई, उनका वीडियो बनाया गया और उसके आधार पर यौन शोषण किया गया.तीन अभियुक्तों का मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-माध्यमिक शिक्षा की मजबूती को सीएम योगी देंगे 25 करोड़ रुपये का उपहार
इससे पहले डीसीपी रविंद्र कुमार ने कहा, “28 फ़रवरी को थाना घाटमपुर में सूचना प्राप्त हुई… कि दो बच्चियों का शव लटकता मिला है. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गहनता से जाँच कराई गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर परिजन मौजूद थे.”