जुबिली न्यूज डेस्क
वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यात्रियों से भरी नाव नदी में पलट गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी नाव और छोटी नाव में टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. नाव पर कुल 60 लोग सवार थे, जो उड़ीसा के रहने वाले हैं.
राहत की बात यह है कि सभी 60 लोगों को NDRF और पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. यह भी पता चला है कि नाव पर सवार सभी लोगों लाइफ जैकेट पहन रखी थी.
चश्मदीदों का कहना है कि एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई थी। टक्कर के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। सभी को बचा लिया गया।
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड में UP की झांकी ने पाया पहला स्थान
बताया जा रहा है कि यह घटना दशाश्वमेध घाट पर घटी थी। राहत की बात रही कि नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया गया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के अनुसार बोट पर कुल 58 लोग सवार थे। सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है।