जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के कटिहार जिले में आज रविवार सुबह एक बड़े नाव हादसे की सूचना है। स्थानीय मीडिया के अनुसार कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने के बाद ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस नाव में कुल 17 लोग सवार थे और अभी तीन शव को बरामद किया जा चुका है जबकि कई लोगों को तलाश किया जा रहा है।
वहीं चार लोगो ंको तैरना आता था जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि सभी लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव में सवार हुए थे और गद्दाई दियारा की तरफ जा रहे थे लेकिन रास्ते में ये हादसा हो गया। नाव हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं आसपास के लोग हादसे क सूचना पर जमा हो गए है।
जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनमें 60 वर्षीय पवन कुमार, 70 वर्षीय सुधीर मंडल और एक साल का मासूम शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों की तलाश की जा रही है।