जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के वडोदरा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर हर कोई दुखी हो गया है। दरअसल यहां पर यहां एक बड़ा हादस तब हुआ जब हरणी झील में नाव पलट गई।
ये हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें सवार 14 लोग मौत की नींद सो गए है। बताया जा रहा है कि इसमें 27 छात्र सवार थे। इसके साथ ही उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मृतकों में 12 छात्र और 2 टीचर शामिल है। इसको लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टिï की है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि हरणी झील में डूबने से 12 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी मौके पर पहुंच गए है।ये सभी छात्र वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के थे जो यहां पर ट्रिप के लिए आए थे. ये बात सामने आ रही है कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार हो गए इसलिए ये घटना हुई है।
दूसरी तरफ विधायक शैलेष मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की असली वजह थी बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठने को बताया है। साथ में शिक्षक भी थे। सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी।