जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बुज़ुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए कल्याण बोर्ड के गठन के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एकीकृत मन्दिर सूचना प्रणाली विकसित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत हुई है उसी तरह से सभी जिलों के स्थापना दिवस भी मनाये जाएं.
बुधवार को पर्यटन विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियों को कई ज़रूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी हर जिले और गाँव में ऐसे महोत्सव मनाये जाएं जिनसे आपसी सौहार्द और एकता को बढ़ावा मिलता हो. उन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती से संभाले रखने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की ज़रूरत है. इसके लिए सभी जिलों में पर्यटन और संस्कृति परिषद का गठन किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने एक विशेष पोर्टल बनाने का निर्देश भी दिया. इस पोर्टल पर मिलने वाली भ्रष्टाचार से सम्बन्धित शिकायतों का समयबद्ध समाधान करने की बात भी उन्होंने कही. इन शिकायतों के निबटारे के लिए उन्होंने 50 अधिकारियों का पैनल बनाने का आदेश भी दिया है.
यह भी पढ़ें : अब सरकारी मशीनरी के पेंच कसेंगे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए दी योगी सरकार ने हरी झंडी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड