जुबिली न्यूज़ डेस्क
सुशांत मामलें में पटना से मुंबई पहुंचे सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वॉरंटाइन से रिलीज कर दिया है। पटना पुलिस की सिफारिश पर बीएमसी ने 5 दिन की क्वारनटीन के बाद आईपीएस अफसर को छोड़ने का फैसला किया।हालांकि बीएमसी ने ये फैसला रिटर्न टिकट दिखाने के बाद किया है। फ़िलहाल मामलें की जांच सीबीआई के हाथ में आ गई है।
बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी को क्वारनटीन से छोड़ने के लिए बीएमसी ने कुछ शर्त रखी है।इसके अनुसार, वह 8 अगस्त के बाद वो महाराष्ट्र छोड़ सकते हैं। उन्हें अपने रिटर्न टिकट के बारे में बीएमसी को जानकारी देंगे। साथ ही वो एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार में जाएंगे और एसओपी का पालन करेंगे।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामलें की जांच करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था। जैसे ही विनय मुंबई पहुंचे थे उन्हें बीएमसी ने क्वारनटीन कर दिया था। बीएमसी के इस कदम से उसकी काफी आलोचना हुई थी।
ये भी पढ़े : जीसी मुर्मू बने देश के नये सीएजी
ये भी पढ़े : सुशांत सिंह मौत मामला : CBI ने रिया के साथ इन लोगों को बनाया आरोपी
इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है। वहीं इस मामलें में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि सुंशात केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को IPS हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई थी। जब उन्होंने रहने की व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया।
इसके बाद जानकारी मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से क्वॉरंटाइन कर दिया गया। कानून के साथ वर्दी पर इस तरह के प्रतिबंध उचित नहीं है। देश की वर्दी एक है जो कानून की रक्षा जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है। साथ ही अधिकारी के हाथ पर क्वॉरंटाइन की मुहर लगाई गई।