जुबिली न्यूज डेस्क
देवरिया: उत्तर प्रदेश के जब देवरिया सेसनसनीखेज वारदात सामने आई है, इस बरदात के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. जमीन विवाद में खूनी संघर्ष का दहलाने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. धारदार हथियार से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव का मामला बताया जा रहा है। सनसनीखेज वारदात से देवरिया दहल उठा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुके हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वारदात के दौरान तीन लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की जा रही है.
जिले में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। सुबह के समय में घर के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. वारदात को अंजाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद दिया गया। साथ ही, इस घटना के दौरान गोली मारने की भी सूचना आई है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से एक शख्स की मौत हुई है. ये हत्याएं गोली मारकर और धारदार हथियार से की गई हैं. जमीनी विवाद में सोमवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घर के बाहर ही एक पक्ष के सभी लोगों को गोली मारी गई है. इन पांच लोगों की हत्या में धारदार हथियार को प्रयोग करने की भी बात सामने आ रही है. वहीं, दूसरे पक्ष से जिस शख्स की हत्या हुई है वो पूर्व जिला पंचायत सदस्य है.
कैसे हुई ये खूनी झड़प?
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी. प्रेम यादव की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांव के ही सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में एक लड़की की हालत नाजुक है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हत्याकांड के बाद दोनों ही पक्षों के घरों के साथ-साथ पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.
स्थानीय लोगों की माने तो सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. अक्सर तनातनी होती थी. ऐसे में जब प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या हुई तो बदले में प्रकाश दुबे के परिवार के लोगों की हत्या गोली मारकर और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. जिससे पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-माकन बने कांग्रेस कोषाध्यक्ष, क्या TEAM राहुल गांधी को मजबूत करने की तैयारी?
डीएम और एसपी पहुंचे गांव
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत के लेड़हां टोले में जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों की पुलिस गांव में पहुंची है। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। 6 लोगों की हत्या के बाद से गांव में आक्रोश फैला हुआ है। लोग बेकाबू हो रहे हैं। उन्हें शांत करने और हालात संभालने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा ने आसपास के थानों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। वे खुद घटनास्थल पर रवाना हुए। डीएम अखंड प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे।