Wednesday - 30 October 2024 - 2:42 AM

दीवार पर टंगे लैपटॉप बैग से टपक रहा था खून, शव मिलने से मचा हड़कंप

जुबिली न्यूज डेस्क

आज के दौर में किसी पर भी भरोसा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। हमारे पड़ोस में रहने वाला इसान है या हैवान ये जान पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, ऐसा ही एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी।

बता दे कि  लापता 2 साल की बच्ची का शव पड़ोसी के कमरे में मिला है। बदबू आने पर लॉक तोड़कर कमरे में पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा कि दीवार पर टंगे लैपटॉप बैग से खून टपक रहा है। बच्ची दो दिन पहले लापता हुई थी।  जैसे ही कमरे से बदबू आने की बात शुरू हुई आरोपी फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि अभी हत्या की वजह साफ नहीं हुई है।

लैपटॉप से टपक रहा था खून

मूलरूप से चंदौली निवासी दंपती ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में किराये पर रहते हैं। 7 अप्रैल को बच्ची के पिता ड्यूटी गए थे। मां अपनी दो साल की बेटी और 7 महीने के बेटे को घर में छोड़ कर बाजार गई थी। उसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बाजार से लौटने के बाद जब बच्ची नजर नहीं आई तो मां ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ड्यूटी से आने के बाद बच्ची के पिता ने घटना की सूचना रात 11 बजे सूरजपुर पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और ढूंढने में लग गई। रविवार सुबह पड़ोसी राघवेंद्र मूलनिवासी बलिया के कमरे से बदबू आने लगी।

पड़ोसियों ने बच्ची के अंदर होने की आशंका जताते हुए रूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर एंट्री की। कमरे में पहुंचे परिजनों ने देखा कि एक लैपटॉप बैग दीवार पर टंगा है। उससे काफी बदबू आ रही थी। बैक के चारों तरफ मक्खियां थी और नीचे खून टपक रहा था। बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग खोल कर बच्ची का शव बरामद किया। आसपास मौजूद लोगों को आशंका है कि यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची की हत्या की गई है शव को छुपाने के लिए बैग में पैक किया है। आरोपी शव देर रात जंगल में फेंक कर आने वाला था, लेकिन पकड़े जाने के डर से वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया।

परिजनों की मदद कर रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राघवेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी और दो बच्चे गांव में गए हुए हैं। वह रूम पर अकेला रह रहा था। पीड़ित परिजनों के साथ 2 दिन तक तलाश में जुटा रहा। उसने कभी एहसास नहीं होने दिया कि शव उसके रूम में है।

ये भी पढ़ें-यूपी में बच्चों को न्याय मिलने में हो रही है देरी, POCSO के सबसे अधिक मामले लंबित

पुलिस स्टेशन से लेकर तमाम जगह है मदद के रूप में पीड़ित परिजनों के साथ गया। जैसे ही रूम में बदबू आने की चर्चा शुरू हुई वह गायब हो गया है। सूरजपुर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी राघवेंद्र फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी। पीड़ित दंपती ने बताया कि पड़ोसी बच्ची को गोद में खिलाता था और उसे चॉकलेट भी दिलाता था।

ये भी पढ़ें-राजा भैया पत्नी को देंगे तलाक? आज साकेत फ़ैमिली कोर्ट में होगी सुनवाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com