जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के एक गांव में हनुमान जी की मूर्ति को लेकर बड़ी और हैरान करने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सतना में हनुमान मूर्ति से खून निकल रहा है।
गांव में ये खबर तेजी से फैल गई और लोग हनुमान जी की मूर्ति के पास जमा रहे हैं और पूजा-पाठ करने लगे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में एक्सपर्ट का कुछ और कहना है।
वायरल वीडियो सतना जिले के गांव बमुरहिया का बताया जा रहा। दरअसल यहां पर हनुमानजी की मूर्ति लगी है और मंगलवार-बुधवार की रात अचानक से मूर्ति से लाल पानी निकलने लगा।
सोशम मीडिया पर ये खबर और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नागौद तहसील के गांव की हनुमानजी की मूर्ति से लाल रंग का पानी निकल रहा है।
इसके बाद लोगों ने इसे पानी नहीं बल्कि खून बता डाला है और इसकी पूजा-पाठ करनी शुरू कर दी है। 24 घंटे के लिए बैठे मानस पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी दी गई तो लोग वहां पर पहुंच रहे हैं और इस हनुमान जी की मूर्ति का दर्शन करने से चूक नहीं रहे हैं। लोग दूर-दूर से यहां पर पहुंच रहे हैं और बमुरहिया गांव के चमत्कार को नमस्कार करने पहुंच रहे हैं।
मध्य प्रदेश के एक गांव में हनुमान जी की मूर्ति में लाल रंग का पानी निकलने लगा। इस पर गांव के लोग ने दावा किया कि यह लाल रंग के पानी नहीं खून है। फिर मूर्ति के पास ही अखण्ड मानस शुरू हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।#MadhyaPradesh pic.twitter.com/FtvZ83JuYE
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 4, 2022
हिन्दुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं जबकि एक्सपर्ट्स का कहना है हनुमान मूर्ति से खून निकलने की बात केवल अंधविश्वास है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है इस तरह की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इससे पहले मध्य प्रदेश के कई जिलों से गणेश जी, शंकर जी और नंदी के दूध पीने की खबरें वायरल हुईं थीं।