जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान यूपी के कई शहर पानीपत का मैदान बन गए. कहीं सपा और भाजपा के कार्यकर्त्ता आपस में टकराए, कहीं पुलिस के साथ झड़प हुई तो कहीं पत्रकारों को पीटने में अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्त्ता दोनों ही साथी बन गए.
हमीरपुर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई ज़बरदस्त भिडंत के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मुज़फ्फरनगर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी और अमरोहा में भी बवाल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इटावा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने खुद को थप्पड़ मारे जाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. जिस समय पुलिस अधीक्षक बीजेपी नेता पर खुद को थप्पड़ मारे जाने की बात बता रहे थे, ठीक उसी वक्त फायर ब्रिगेड के पास खड़ा पुलिसकर्मी भीड़ की तरफ फायरिंग कर रहा था. यूपी में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों पर मतदान के दौरान आज काफी हंगामा हुआ.
मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में मतदान के दौरान बीजेपी विधायक उमेश मलिक के पहुँचने के बाद हंगामा शुरू हुआ. किसान नेता नरेश टिकैत ने पुलिस अधीक्षक (अपराध) से कहा कि कम से कम चुनाव तो इमानदारी से करवाइए. प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी और पुलिस के बीच ज़बरदस्त भिडंत हुई. समाजवादी पार्टी के सदस्य इस बात को लेकर बिगड़ गए थे कि बीडीसी सदस्य के पहुँचने के पहले ही उनका वोट पड़ गया था. हंगामा बढ़ा तो सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया. हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने फायरिंग कर दी. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि काफी देर के लिए मतदान रोकना पड़ा.
अमरोहा में भी सपा-भाजपा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. यहाँ पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री महबूब अली के पुत्र जुल्फिकार अली को चुनाव में उतारा है तो बीजेपी ने पूर्व सांसद हरगोविंद के पुत्र कुशल को टिकट दिया है. लखीमपुर खीरी जिला भी मतदान के दौरान हंगामे का गवाह बन गया. लखीमपुर में बसपा नेता मोहन वाजपेयी और उनके समर्थक गाड़ियों के काफिले के साथ मतगणना स्थल तक जाना चाह रहे थे. पुलिस ने रोका तो हंगामा शुरू हो गया. हालात तनावपूर्ण हो गए. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी कों खदेड़ दिया.
सोशल मीडिया पर आज यूपी की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर कई वीडियो वायरल हैं. एक वीडियो में कवरेज कर रहे पत्रकार को पहले सीडीओ पीटता है फिर बीजेपी विधायक भीउसे दौड़ाकर अपने हाथ साफ़ करते हैं. एक दूसरे वीडियो में पुलिस अधीक्षक खुद को थप्पड़ मारे जाने की बात कहते सुनाई देते हैं. इस वीडियो में एक तरफ पुलिस अधीक्षक अपने साथ हुई मारपीट की बात कर रहे हैं वहीं पर एक पुलिस कर्मी भीड़ की तरफ फायरिंग करता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें : अब यूपी के बने हैंडसेट पर बात करेगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : 25 साल बाद बुझेगी झांसी के इस कस्बे की प्यास
यह भी पढ़ें : यीडा में स्थापित होंगे उद्यम तो बरसेंगी नौकरियां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
यूपी के कई जिलों में हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस अपनी निगरानी में घर तक पहुंचाए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के हर विकास खंड के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जाए.