Tuesday - 29 October 2024 - 8:01 PM

इतना जोरदार विस्फोट कि सड़क पर पड़ गई दरार, आठ की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में विस्फोटक भए होने से जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका इतनी तेज था कि आसपास के कई घरों और ऑफिसों को भी भरी नुकसान हुआ है। इस धमाके में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।

फ़िलहाल मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया है।

खबर है कि विस्फोटक कर्नाटक के शिमोगा के हुनासोडू गांव में हुआ है। इस विस्फोटक को खनन के लिए ले जाया जा रहा था। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात करीब साढ़े दस बजे धमाका हुआ, जिससे न केवल शिमोगा, बल्कि आसपास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतनी तेज था कि घरों और दफ्तरों की खिड़की पर लगे शीशे टूट गए। कुछ लोगों का कहना है कि सड़कों पर दरार भी आ गई है।

पुलिसकर्मी ने बताया है कि ये धमाका एक ट्रक में हुआ, बताया जा रहा है कि इसमें जिलेटिन मौजूद था। इसी ट्रक में मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई है, धमाके का असर आसपास के घरों तक महसूस हुआ है। इस घटना पर मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है।

वहीं इस गह्तना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया कि, ‘शिमोगा में हुई घटना में गई जानों से दुखी हूं। सभी मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं. जो घायल हैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार की ओर से हर तरह की मदद पहुंचाई जा रही है।’

आपको बता दें कि शिमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा का गृह जिला है। ऐसे में अब इस घटना के बाद सतर्कता बरती जा रही है और मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश जारी है।

ट्विटर पर सड़क टूटने का किया जा रहा दावा

शिमोगा में रहने का दावा करने वाले एक शख्स ने हादसे के बाद ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है।फोटो में दावा किया गया है कि ​ब्लास्ट के बाद उनके घर के बाहर की सड़क पर दरार पड़ गई। ऐसा बताया गया है कि धमाके की वजह से कई घरों के शीशे टूट गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com