जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में नागपुर के बाजार गांव में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। दरअसल यहां पर बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है। धमाका इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें नौ लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई और लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है।
आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि चार लोगों को निकाला गया है और उनकी जान बच गई लेकिन अभी कितने लोग इस हादसे की चपेट में आये हैं, इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है।
यह हादसा नागपुर ग्रामीण इलाके में हुई है। लोगों के मुताबिक ये हादस बड़ा हो सकता है और इसमें मरने वालों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि अभी तक नौ लोगों के मौत की खबर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार लोगों को बचाया जा सका है लेकिन अंदर कई लोग फंसे हुए है। बचाव के लिए टीमें लगी है और वो तेजी से काम कर रही है।