न्यूज़ डेस्क
पंजाब के गुरदासपुर में एक भीषण हादसा हो गया। यहां के बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस धमाके में करीब 23 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 27 लोग घायल हो गए है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य चल रहा है। मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पीएम मोदी ने बटाला पटाखा फैक्ट्री हादसे दुख जताया है।
वहीं, पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां अगल-बगल की दो इमारतों में भी फैक्ट्रियां थी। पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले तीन भाई थे, जिनमें सिर्फ एक भाई रमनदीप सिंह ही बचा है, जो फरार है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि क्या इन फैक्ट्रियों के अंदर जो लोग काम कर रहे थे, वो इस हादसे में मलबे में फंसे हैं या नहीं। जबकि पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले के परिवार के 7 लोगों की इस धमाके में मौत हो गई।
ये धमाका इतना तेज़ था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकी। तेज धमाके की वजह से आसपास की कुछ इमारतें भी ढह गईं, जबकि कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने अनुसार, इस फैक्ट्री की इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। शुरुआती जांच में मलबे में करीब 60 लोगों के फंसने की आशंका थी। इनमें से करीब 52 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 6 से 8 लोगों फंसे होने की आशंका अभी भी है।
ये भी पढ़े: मौत की फैक्ट्री पर बहस क्यों नहीं होती ?
वहीं सीएम ने नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों को निर्देश दिया है कि वे दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों की हरसंभव मदद करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला उपायुक्त घायलों को नि:शुल्क बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराएं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनडीआरएफ के अभियान की निगरानी करें।