लखनऊ डेस्क. जम्मू में बस स्टैंड के पास दोपहर करीब 12 बजे हुए ग्रेनेड विस्फोट में 18 लोगों के घायल होने की खबर है। यह धमाका बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसमें आतंकी संगठनों का हाथ हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था।
विस्फोटक से भरी गाड़ी के सीआरपीएफ बस में टक्कर मारने के चलते अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले कि जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
जिसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बम गिराए गए। साथ ही दावा किया गया कि एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए हैं।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि JEM प्रमुख मसूद अजहर भी इस हमले में घायल हुआ था और उसकी मौत हो गई है।