जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीती रात एक ऐसी घटना हुई जिससे पूरे देश में हडकंप मच गया। दरअसल शनिवार देर रात पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल हो गई। पाकिस्तान के कई शहरों में एक साथ बिजली जाने की खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई, जिसकी वजह से ट्विटर पर #blackoutट्रेंड कर रहा है। और खास बात ये है कि हमेशा की तरह पाकिस्तान ने इसका दोष भी भारत के ऊपर मढ़ दिया।
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से रात करीब 11.41 बजे पूरे पाकिस्तान की बिजली चली गई। इसमें कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया। यहां बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान में ब्लैक आउट की घटना हो चुकी है। साल 2015 जनवरी में भी ऐसे ही तकनीकी खराबी की वजह से पूरे देश की बिजली गुल हो गई थी।
इस मामले पर जानकारी पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि रात करीब 11 बजकर 41 मिनट पर कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।
वहीं, दूसरी तरफ पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल हो जाने में भी इमरान सरकार के बड़बोले मंत्री शेख रशीद को भारत की साजिश नजर आने लगी। उन्होंने पाकिस्तान में बिजली गुल होने का ठीकरा भारत के सर पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की बिजली इसलिए काट दी ताकि वहां हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।
ख़बरों के अनुसार, रात करीब दो बजे कुछ शहरों में बिजली की बहाली की गई जबकि कुछ शहरों में अभी भी लाइट नहीं आ सकी है। तकनीकी खामियों को दूर करने का काम लगातार किया जा रहा है।