Wednesday - 30 October 2024 - 6:11 AM

देशभर में हो रहा है शराब का काला कारोबार?

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में अनाज को स्टोर करने के लिए गोदाम बनाए जाते हैं जहां अनाज सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन अक्सर खबरें आती हैं कि गोदाम में रखा अनाज सड़ गया,खराब हो गया। हो भी क्यों न जब अनाज रखने के ये गोदाम शराब तस्करी का अहम अड्डा जो बन चुके हैं। देशभर में कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी है जिसमें अनाज गोदामों से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है। शराब तस्कर अनाज के साथ शराब के पेटियां छुपाकर रख देते हैं।

अनाज की आड़ में शराब की तस्करी

किसान पूरे साल मेहनत करता है, अनाज उगाता है, लेकिन उसे अनाज स्टोर करने के लिए जगह नहीं मिल पाती। बड़ी मुश्किल से दाम चुकाकर अगर वेयर हाउस में जगह मिलती है स्टोरेज में अनाज सड़ जाता है क्योंकि गोदाम तो शराब रखने का अड्डा बन चुके हैं। जिन गोदामों को किसानों और लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया ताकि वक्त पर अनाज उपल्बध करवाया जा सके वो काले कारोबारियों की कमाई का जरिया बन रहे हैं। एक के बाद कई वेयर हाउस में शराब की बरामदगी की खबरें सामने आई हैं।

वैशाली, बिहार

बिहार में शराब बैन है। साल 2016 से ही यहां पर शराब की खरीद-फरोख्त गैरकानूनी है, लेकिन यहां धड़ल्ले से हो रही थी शराब की तस्करी। पुलिस को काफी समय से खबर मिल रही थी कि जंदाहा के आईएफसीआई अनाज के गोदाम का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने चुपचाप गोदाम में रेड मारी तो अंदर अनाज के साथ बड़ी संख्या में शराब भी मौजूद थी। 200 कार्टन विदेशी शराब इस गोदाम से जब्त की गई। इस शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इस शराब को यहां पंजाब से लाया गया था और राज्य में बेची जानी थी।

ये भी पढ़ें-प्यार की निशानी बन गई पाप की कहानी! 19 साल की लड़की की आपबीती

गुरुग्राम, हरियाणा

दो दिन हरियाणा में भी अनाज की आड़ में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। यहां पर एक ट्रक में अनाज की बोरियां गोदाम तक ले जाई जा रही थी। पुलिस को खबर मिली की इस अनाज के साथ शराब की भी तस्करी हो रही है। तुरंत छापेमारी की गई तो 1055 पेटिया बरामद हुई। इस शराब को जौ की बोरियों के नीचे छुपाया गया था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें-प्यार की निशानी बन गई पाप की कहानी! 19 साल की लड़की की आपबीती

लोहरदगा, झारखंड

यहां पर भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी एक सफेद गाड़ी में बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने जाल बिछाया और गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। इसके बाद जांच की गई कि आखिर ये कार कहां से निकली थी। पता चला कि कार लोहरदगा जिले के तोड़ांग गोदाम से बाहर आती हुई नजर आई थी। पुलिस ने तुरंत इस गोदाम में छापा डाला तो वहां पर बड़ी मात्रा में शराब पाई गई। पुलिस इस गोदाम से 769 शराब की बोतल बरामद की जबकि कुछ शराब पहले ही गोदाम से बाहर जा चुकी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com