जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बहुत से लोग पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है वो ऐसी चीजों को अपने पास रखे जो अब खत्म हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों या प्राचीन और दुर्लभ चीजों का संभालकर रखना पसंद करते हैं।
मौजूदा समय में पुराने नोट को भी लोग संभालकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि 10 रूपये का ये काला नोटआपको अमीर बना सकता है।
10 रुपए का ये काला नोट देगा आपको एक दिन में अमीर बना सकता है। आप इस तरह के 10 रुपए के काले नोट को मिनटों में बेचकर अमीर बन जाएंगे। अब आपकी जहन में सवाल कौन वाला 10 रुपए का काला नोट होगा। आपको बताना चाहेंगा कि तीन मुंह वाले शेर के इस नोट को अब दुर्लभ माना जाता है।
इतना ही नहीं य ेनोट भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान वर्ष 1943 में जारी किया गया था। नोट पर आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर सीडी देशमुख के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके अलावा नोट के पीछे की तरफ दोनों सिरों पर अंग्रेजी भाषा में 10 रुपए लिखा होना चाहिए।कुछ खास फीचर्स वाले 10 रुपये के पुराने नोट बेचकर ऑनलाइन 25,000 रुपये तक कमाई करने का मौका है।
ऑनलाइन नीलामी के ये है नियम
- आपको Online Coin selling Platform पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.
- उस सिक्के की फोटो OLX की साइट (https://www.olx.in/other-hobbies_c755/q-old-coins) पर अपलोड कर दें
- सिक्का के बदले में आप कितना पैसा चाहते हैं, वह भी आप वहां लिख सकते हैं
- पुराने सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों तक जब आपके सिक्का की जानकारी पहुंचेगी, तो लोग आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे
- आप उस ग्राहक से पेमेंट और डिलीवरी की शर्तें तय कर सकते हैं. आप चाहें, तो अपना सिक्का बेचने के लिए ग्राहक के साथ मोलभाव भी कर सकते हैं
- आप ओएलएक्स (OLX) के साथ ही indiamart.com पर भी अपनी आईडी बनाकर सिक्का बेच सकते हैं
(डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। जुबिली पोस्ट अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।)