Tuesday - 29 October 2024 - 1:37 PM

महाराष्ट्र- गुजरात के बाद यूपी पहुंचा ‘ब्लैक फंगस’

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना के मरीजों को ब्लैक फंगस संक्रमण का खतरा भी घेर रहा है। ये संक्रमण महाराष्ट्र- गुजरात के कुछ जिलों के बाद मेरठ में भी देखने को मिला है। मुजफ्फरनगर और बिजनौर के दो मरीज न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें ब्लैक फंगस की बीमारी हो गई है।

दोनों कोविड पेशेंट हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित 3 मरीज घातक ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस की चपेट में आ गए हैं।

ये भी पढ़े:इस वेबसाइट और एप पर मिलेगी कोविड टीकाकरण की पूरी जानकारी

ये भी पढ़े: नेपाली कांग्रेस व प्रचंड सरकार बनाने की दौड़ में

बता दें कि लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इन तीनों मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस होने की पुष्टि की गई है। केजीएमयू के मेडिसिन डिपार्टमेंट में इनका इलाज चल रहा है। बता दें कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के होने की शिकायत मिल रही थी। अब केजीएमयू ने आधिकारिक तौर से मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की है।

भारतीय चिकित्सा विज्ञान परिषद के मुताबिक म्यूकर माइकोसिस एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। यह संक्रमण मस्तिष्क, फेफड़े और त्वचा पर भी असर कर रहा है।

इस बीमारी में कई के आंखों की रौशनी चली जाती है वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है। अगर समय रहते इलाज न मिले तो मरीज की मौत हो सकती है।

ये भी पढ़े:सारी हदें पार…कोरोना मरीजों के शवों को एंबुलेंस वाले पुल से फेंककर हो जाते हैं फरार

ये भी पढ़े: UP में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में गिरावट जारी, 306 मरीजों की मौत

न्यूटिमा अस्पताल के एमडी और वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप गर्ग के मुताबिक दोनों मरीज म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस या काली फफूंद) से पीड़ित हैं, जिनका डॉक्टर ब्लैक फंगस के लिए इलाज कर रहे हैं। कोविड की पहली लहर के दौरान ऐसे मरीजों की संख्या देश में बहुत कम थी। देश में महाराष्ट्र और गुजरात में खास तौर पर म्यूकरमायकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं।

ये हैं लक्षण

इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खूनी उल्टी और बदली हुई मानसिक स्थिति के साथ आंखों या नाक के आसपास दर्द और लाली दिखना शामिल हैं। वहीं, स्किन पर ये इंफेक्शन होने से फुंसी या छाले पड़ सकते हैं और इंफेक्शन वाली जगह काली पड़ सकती है।

कुछ मरीजों को आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना, पेट दर्द, उल्टी या मिचली भी महसूस होती है। हालांकि सलाहकारों के अनुसार हर बार नाक ब्लॉक होने की वजह ब्लैक फंगस हो ये भी जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़े: अजय लल्लू बोले- गुमराह कर फर्जी जांच द्वारा WHO से प्राप्त की प्रशंसा

ये भी पढ़े: ‘राधे’ का क्लाइमेक्स सीक्वेंस होगा सबसे धमाकेदार!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com