Monday - 28 October 2024 - 4:16 PM

शेयर बाजार में BLACK DAY, 2 दिन में निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

न्यूज़ डेस्क

शेयर बाजार में सोमवार का दिन निवेशकों का दिन काला रहा। शुक्रवार और सोमवार दो दिन मिलाकर के निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग गई। बजट के अलावा भी अन्य कारण बताये जा रहे, जिनकी वजह से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इन 2 दिनों में 2.75 फीसदी तक कम हो गया। बजट से निवेशकों को किसी तरह का कोई उत्साह देखने को नहीं मिला था। इसके बाद विदेशी बाजारों में भी गिरावट का असर भी पड़ा। विदेशी संस्थागत निवेशकों पर लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भी बाजार को रास नहीं आया।

सोमवार को निवेशकों के तीन लाख करोड़ रुपये डूब गए। जिन वजह या कारणों के चलते बाजार में निवेशकों को भारी भरकम चपत लगी, वो काफी चौकाने वाले है।

आम बजट में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की शेयर होल्डिंग 25 फीसदी से 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसको 1 से 2 साल में लागू करने का है। इसके साथ ही बजट में कंपनियों पर 20 फीसदी बायबैक टैक्स लगाने के प्रस्ताव भी दिया गया।

एशियाई बाजार का सोमवार को बुरा हाल रहा। अमेरिका में नौकरियों का डाटा जारी होने के कारण शंघाई 2.5 फीसदी, हांगकांग और दक्षिण कोरिया का बाजार 1.8 फीसदी, जापान निक्केई 1.01 फीसदी और ताइवान का ताइएक्स 0.53 फीसदी गिर गए।

वही अमेरिका में इस साल नौकरियां काफी बढ़ गई। जून के महीने में 2 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिली। इससे वहां के बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली, क्योंंकि उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में किसी तरह की कोई कमी नहीं करेगा। नौकरियां ज्यादा होने से बेरोजगारी का आंकड़ा काफी कम हो गया है।

रुपये में गिरावट और कच्चे तेल में बढ़त देखने को मिली। रुपया 25 पैसे गिरकर के 68.66 पर बंद हुआ। वहीं कच्चा तेल 0.2 फीसदी बढ़कर के 64.33 डॉलर पर कारोबार करते हुए देखा गया।

मंगलवार से कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले टीसीएस और शुक्रवार को इंफोसिस के नतीजे आएंगे। बाजार के जानकारों का कहना है कि इससे ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि कंपनियों का मुनाफा उम्मीद के मुताबिक नहीं आएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com