Monday - 28 October 2024 - 12:55 PM

भाजपा की रणनीति हुई कामयाब, नीतीश बन गए छोटे भाई ?

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग ने सभी 243 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं जिनमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है जो 74 सीटों पर आगे चल रही है। इसके बाद आरजेडी है जो 68 सीटों पर आगे है। जेडीयू तीसरी बड़ी पार्टी है जो 50 सीटों पर आगे चल रही है।

अभी तक आ रहे रुझानों में जनता दल यू भाजपा से काफी पिछड़ती नजर आ रही है। मतगणना के फाइनल परिणाम भी यदि ऐसे ही रहे तो भाजपा बिहार में छोटे से बड़े भाई की भूमिका में आ जायेगी।

अब तक के रूझानों के देखा जाए तो बीजेपी अपनी रणनीति में कामयाब होती दिख रही है। एक ओर बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार बीजेपी के छोटे भाई बनते दिख रहे।

 

अब तक के रूझानों के मुताबिक जेडीयू को इस चुनाव में काफी नुकसान और बीजेपी को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 53 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार वह 74 सीटों पर आगे चल रही है और वहीं जेडीयू, जिसे पिछले विधान सभा चुनाव में 71 सीटें मिली थीं, वह फिलहाल 49 सीटों पर आगे है।

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव : पिक्चर अभी बाकी है?

यह भी पढ़ें : बिहार : प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर बढ़ी बीजेपी 

यह भी पढ़ें : धनतेरस के दिन ये कथा सुनने से धन संबंधी समस्या होती है दूर

जेडीयू के पिछडऩे के बाद सियासी गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएगी? कहीं ऐसा तो नहीं कि ज्यादा सीटों की वजह से बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपने किसी नेता को बैठायेगी? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं। यह सवाल उठना लाजिमी है।

बीजेपी की ये हार्दिक इच्छा रही है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी का नेता बैठे लेकिन शीर्ष नेतृत्व को इस बात का भलीभांति एहसास था कि बिना नीतीश के मदद के बीजेपी प्रदेश में अपना जनाधार नहीं बढ़ा पायेगी। इसलिए बीजेपी ने इस मुद्दे को तूल नहीं दिया और सार्वजनिक तौर पर कहती रही कि बीजेपी ज्यादा सीटें जीतती है तब भी एनडीए की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे।

यह भी पढ़ें : क्या बिहार की सत्ता की चाबी वाकई चिराग पासवान के पास ही है?

यह भी पढ़ें : धनतेरस : भूलकर भी न खरीदें ये चीजें नहीं तो तो चली जाएगी घर से बरकत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा अलग-अलग मौकों पर जनता के बीच ये ऐलान कर चुके हैं। आज मतगणना के दौरान भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझानों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी एक बार फिर दोहराया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे।

जायसवाल ने कहा कि अब इस सवाल का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड के नेता के.सी.त्यागी ने भी कहा कि बिहार में सीएम पद को लेकर कोई सवाल नहीं है। चुनाव के पहले से ही तय है कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com