Saturday - 26 October 2024 - 6:12 PM

आयातित उम्मीदवारों के भरोसे बुंदेलखंड में भाजपा

के.पी. सिंह

बुंदेलखंड। सपा बसपा गठबंधन के कारण बुंदेलखंड में भाजपा का किला खतरे में आ गया है। इस अंचल की चारों लोकसभा और सभी 19 विधानसभा सीटों पर अभी भाजपा काबिज है। बुंदेलखंड के सामाजिक समीकरणों के चलते सपा बसपा गठबंधन इस अंचल में भारी पड़ सकता है। इसे देखते हुए भाजपा अपने किले की सुरक्षा की रणनीति के लिहाज से कारगर मोहरे सजाने में जुट गई है ।

भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद बुधौलिया

भाजपा ने हमीरपुर -महोबा के पूर्व सांसद राज नारायण बुधौलिया को पार्टी में शामिल कर लिया है । रज्जू बुधौलिया को प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय ने पार्टी कार्यालय पर सदस्यता देने की घोषणा की। उनके साथ जालौन जिले में कुर्मी समाज की कद्दावर हस्ती समझे जाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख उमा जखौली ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रज्जू बुधौलिया और उमा जखौली पुराने मित्र हैं । रज्जू ने आज तक राजनीति में कोई फैसला उमा जखौली की बिना सलाह के नहीं किया है ।

बुंदेलखंड के सभी सीटों पर उम्मीदवार बदलने की चर्चा

बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने की चर्चा है । निवर्तमान सांसदों पर निष्क्रियता और लोगों से पूरी तरह कटे रहने का आरोप है। रज्जू बुधौलिया की पार्टी में आमद के बाद हमीरपुर-महोबा क्षेत्र से उन्हें निवर्तमान सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल का प्रतिस्थानीय बनाये जाने की चर्चा शुरू हो गई है।

इस बीच जालौन- गरौठा- भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान भानु प्रताप वर्मा के बारे में भाजपा हाईकमान के सामने प्रतिकूल रिपोर्टें दाखिल हुईं हैं । हालांकि पार्टी में एक प्रभावशाली वर्ग अभी भी उन्हें बहाल रखने पर जोर लगाये हैं लेकिन उच्च नेतृत्व जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। 1999 और 2009 के चुनावों में मतदाताओं ने कई जगह किसी के काम न आने की वजह से उन्हें खरी खोटी सुनाई थी और हरा दिया था। यह इतिहास लोग 2019 में फिर न दोहरा दें, पार्टी इसे लेकर सिहरन महसूस कर रही है । उक्त चुनावों की तरह इस चुनाव में भी भानु वर्मा के लिए अपशकुनी 9 का फेर है।

ऊहापोह के बीच पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी को पार्टी में शामिल करके उन पर दांव लगाने के भाजपा नेतृत्व के मंसूबे की चर्चा जोरों पर है । हालांकि अनुरागी ने आज भी यही कहा कि वे अभी तक बसपा में हैं लेकिन यह कहकर वे सस्पेंस फैला देते हैं कि वे अपने किसी संभावित फैसले के सवाल का कोई जवाब नहीं देंगे ।

एक और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत का नाम झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में उमा भारती के चुनाव न लडऩे की स्थिति में सभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे आगे हैं । हालांकि बांदा में सांसद निधि बेचने में आरोपित किए जा रहे भैरों प्रसाद मिश्रा का टिकट अगर काटा जाता है तो फिलहाल स्वच्छ छवि के कारण अशोक त्रिपाठी जीतू का नाम सबसे आगे है जिनको अभी से पार्टी लाइन तोड़ कर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने समर्थन घोषित करना शुरू कर दिया है ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com