न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 में जहां बीजेपी बालाकोट के जरिए राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद किए हुए है तो विपक्ष आए दिन पुलवामा के जरिए घेरने में लगी है। आए दिन किसी न किसी पार्टी का नेता पुलवामा हमला को साजिश करार दे रही है। इसी कड़ी में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने पुलवामा हमले पर बीजेपी को घेरा है।
एनसीपी नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि ”पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था”। उन्होंने कहा कि ‘गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश थी’।
मीडिया से बात करते हुए शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि, ”बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए”।
बाघेला यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी। बालाकोट हमले में कोई भी नहीं मारा गया था। यहां तक कि कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी यह साबित नहीं कर पाई कि एयर स्ट्राइक में 200 लोग मारे गए थे।
वाघेला ने कहा, पुलवामा को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास बालाकोट को लेकर जानकारी थी तो पहले ही इन आतंकी कैंप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? आप क्यों इंतजार कर रहे थे कि पुलवामा जैसी कोई घटना हो।