जुबिली न्यूज डेस्क
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला को जीत मिली है. चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है.
बीजेपी प्रत्याशी को 19 वोट मिले, जो बहुमत का आंकड़ा है. कुल 36 वोट पड़े थे. बीजेपी के 16 पार्षद हैं, ऐसे में आप-कांग्रेस के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 6 पार्षद हैं. सदन में कुल 35 पार्षद थे, जबकि चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी का भी एक वोट था. आप-कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता है.
आप उम्मीदवार को कितने वोट
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रेम लता को उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला हरप्रीत कौर बबला से था. प्रेम लता को 17 वोट मिले.
परिणाम की घोषणा पीठासीन अधिकारी रमणीक सिंह बेदी ने की. चंडीगढ़ नगर निगम के असेंबली हॉल में गुरुवार (30 जनवरी) को सुबह 11:20 बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 12:19 बजे समाप्त हुआ था.
ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा पत्र, इस मामले में मांगा जवाब
बता दें कि निष्पक्ष मेयर चुनाव के लिए आप नेता कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव साफ-सुथरे तरीके से हों, इसकी निगरानी के लिए हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज को पर्यवेक्षक बनाया जाए.