Saturday - 26 October 2024 - 4:22 PM

आ गई BJP की चौथी लिस्ट, देखिए कहां से किसा बनाया उम्मीदवार

जुबिली न्यूज डेस्क

भारती जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. बता दें कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पहला राउंड 19 अप्रैल को है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे.

पुडुचेरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ए. नमस्सिवायम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के वी. वैथिलिंगम सांसद हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर इन्हें मौका दिया है.

तमिलनाडु के लिए 14 उम्मीदवार

बीजेपी की चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के 14 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने एक दिन पहले अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम थे.

चौथी लिस्ट में तमिलनाडु की 14 सीटों पर इनके नाम

उम्मीदवार का नाम लोकसभा सीट
पोन वी बालगणपति तिरुवल्लूर
आरसी पॉल कनगराज चेन्नई (उत्तर)
ए अश्वथामन तिरुवन्नामलाई
केपी रामलिंगम नमक्कल
एपी मुरुगानंदम तिरुप्पुर
के वसंतराजन पोलाची
वीवी सेंथिलनाथन करूर
पी कार्थियायिनी चिदंबरम (एससी)
एसजीएम रमेश नागपट्टिनम
एम मुरुगानंदम तंजावुर
देवनाथन यादव शिवगंगा
रामा श्रीनिवासन मदुरै
राधिका सरथकुमार विरुधुनगर
बी जॉन पांडियन तेनकासी (एससी)

तमिलनाडु में लोकसभा की  कुल 39 सीटें

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. बीजेपी ने यहां पीएमके साथ गठबंधन किया है. पीएमके 39 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी बाकी सीटों पर दावा ठोकेगी. पार्टी की ओर से सोमवार को जारी की गई तीसरी लिस्ट में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com