जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी राज्यों के चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में बीजेपी का अगला लक्ष्य है गुजरात का रण जीतने का। इसलिए बीजेपी चुनाव से करीब आठ महीने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इतना ही नहीं बीजेपी अब वहां पर मौहाल तैयार करने में जुट गई है। गुजरात का रण जीतने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुजरात पहुंच गए है और अभी से रणनीति बनाने में जुट गए है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बहुत जल्द गुजरात का दौरा सकते हैं और स्थानीय नेताओं से बातचीत करके नई रणनीति बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?
बता दें कि 2017 चुनाव में बीजेपी ने मुश्किल से जीत हासिल की थी इसलिए इस बार बेहतर परिणाम के लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दी है।
गुजरात फतह करने के लिए बीजेपी जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो गुजरात में ग्रामीण सीटों पर बीजेपी का पिछले चुनाव में कमजोर प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 , 23 क्रिकेट ट्रायल इस दिन होगा , CAL ने जारी की डेट
यह भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की 7 करोड़ की संपत्ति
इस वजह से बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वो इन 57 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कहते हैं, ‘गुजरात में हमेशा एक वर्ग रहा है, जो खासतौर से विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देता है औऱ इस बार हम वहां से शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि ध्यान वोट शेयर और अंतर बढ़ाने पर है। ऐसे में बीजेपी अब वरिष्ठ पदाधिकारियों को इन इलाकों में नई जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है।