जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट काट दिया है. इस सीट पर बीजेपी ने विधायक विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि क्या ओम प्रकाश राजभर से बड़ा एनडीए में डॉ. संजय निषाद का कद हो गया है.
दरअसल, बीजेपी ने भदोही सीट से विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. विनोद कुमार बिंद मौजूदा वक्त में मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह संजय निषाद की पार्टी निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के विधायक हैं. बीते चुनाव में उन्हें निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. अब राजनीति पंडितों की मानें तो बीते कुछ दिनों से संजय निषाद खुद के लिए एक और सीट मांग रहे थे.
कई बड़े नेताओं से मिले थे संजय निषाद
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने संजय निषाद की डिमांड को मान लिया है और इसी वजह से बीजेपी ने भदोही सीट से निषाद पार्टी के उम्मीदवार को अपने टिकट पर भदोही सीट से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि अभी तक इसपर किसी पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बीते दिनों के दौरान संजय निषाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मिले हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब नीति मामले में CBI का बड़ा एक्शन, के कविता को किया गिरफ्तार
अब विनोद कुमार बिंद को टिकट मिलने के बाद इस राजनीतिक घटनाक्रम को बीजेपी के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि निषाद पार्टी के दो उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर लड़ रहे हैं. इससे पहले संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संत कबीर नगर से अपना उम्मीदवार घोषित किया था.