जुबिली स्पेशल डेस्क
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल हाल ही राजनीति में एंट्री करने वाले भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से बेदखल कर दिया है और उनको निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।
आपका यह कार्य दल विरोधी है। इसके बाद उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया। बुधवार (22 मई) को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है। इस पत्र में लिखा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।
उन्हें कहा गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।