जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी को लगातार घेर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने आम आमदी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मनीष सिसोदिया के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी हमलावर हो गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो ये पोस्टर बीजेपी ने जारी किया है। इस पोस्टर के सहारे बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा गया है।
बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन लिखा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!” बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन लिखा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!”
इस पोस्टर पर गौर करें तो इसमें देख सकते हैं कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फोटो है।
सत्येंद्र जैन हवाला मामले में जेल में गए हैं तो उनके हाथ में पैसे हैं। जबकि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जेल के अंदर गए हैं, इसलिए उनके हाथ में शराब की बोतल है।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। कल उनके जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले सीबीआई ने उनको गिरफ्तार तब कर लिया था जब उनसे आठ घंटे पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया थे।
अब दस मार्च को जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही ईडी ने उनपर शिकंजा कस लिया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि लिखा, “मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा भी नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता देख रही है जनता जवाब देगी।”