जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी। यह जानकारी भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में दी गई।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे, जबकि इसका उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
ये भी पढ़े:यूपी का गुड़ दुनिया में बनाएगा अनूठी पहचान : योगी
ये भी पढ़े: सेक्युलरिज्म शब्द भारत की समृद्ध परंपरा के लिये गंभीर खतरा: योगी
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का समापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यूपी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक में तय किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़े:क्यों चर्चा में है बस्ती का ये गांव ?
ये भी पढ़े: ममता के सामने BJP ने उतार दिया अधिकारी