Wednesday - 30 October 2024 - 7:41 PM

17 नगर निगम में पहली बार BJP एक साथ जीती’, लखनऊ में बोले CM योगी…

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धुआंधार प्रदर्शन कर रही है. मेयर पद के चुनाव में भाजपा हर जगह आगे चल रही है. वहीं बरेली, झांसी, गाजियाबाद और अयोध्या के बाद बीजेपी ने मथुरा और मुरादाबाद में मेयर पद . पर जीत हासिल कर ली है. मथुरा के भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जीत हासिल की. यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. नगर निगम मेयर पार्षद से लेकर, नगर पालिका और नगर पंचायत तक बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

सीएम योगी ने कहा,’उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर बीजेपी के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. यह विराट विजय पीएम मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन!

ये भी पढ़ें-#VoteforOPS: कर्नाटक में OPS का चला जादू, NPS की हुई हार…

सीएम योगी बोले- पहली बार मिली 17 निगम में एक साथ जीत

लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि सरकार और पार्टी के बेहतर समन्वय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी पूजा हासिल की है. 17 नगर निगम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी एक साथ जीती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com