जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकबार फिर पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
कपिल मिश्रा का कहना है कि, दिल्ली में जगह-जगह मिनी पाकिस्तान बनाए जा रहे हैं। शाहीन बाग में जिस तरह से सड़कों पर कब्जा कर लिया गया। लोग ऑफिस, स्कूल और अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। ये शाहीन बाग फिर से रिपीट किए जा रहे हैं। चांद बाग में कब्जा कर लिया गया है। इंद्रलोक में परसों रात से कब्जा है। दिल्ली में जगह-जगह ये मिनी पाकिस्तान क्रिएट कर दिए गए हैं।
उनके इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। अन्य दलों के नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए है। माना जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव की तरह ही दिल्ली में भी भाजपा चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान का सहारा ले रही है।
यह भी पढ़ें : PAK और बांग्लादेश के घुसपैठियों को बाहर फेंको: राज ठाकरे
यह भी पढ़ें : रूप बदलता वायरस एटम बम से भी घातक हो सकता
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने कमजोर पड़ रही बीजेपी ने पाकिस्तान का अपना आखिरी दांव भी चल दिया है। यह चुनाव केजरीवाल vs नरेंद्र मोदी हो रहा है और अब पाकिस्तान का डर भी दिखाया जा रहा है। ऐसे में अगर बीजेपी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाती तो उसका पाकिस्तान कार्ड भी फेल हो जाएगा।
मनीष सिसोदिया बोले- चुनाव में स्कूल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात हो
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्कूल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात होनी चाहिए और अगर यहां एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी तो उनका मॉड्यूल शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी ही होगा।
यह भी पढ़ें : तनाव अब कम होना चाहिए