जुबिली न्यूज डेस्क
राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद से लेकर भाजपा सभी चंदा अभियान में जुट गए हैं। भाजपा भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों के तकरीबन एक साल के बाद राम मंदिर निर्माण के चंदे के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक नाइन सीटर वैन के जरिए चंदा इकट्ठा करने की योजना बनाई है। यह वैन दंगा प्रभावित इलाकों में भी जाएगी जिनमें अल्पसंख्यक बहुल इलाके भी शामिल हैं।
इस मामले में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह ‘श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि अभियान’ है और यह 1 फरवरी को उनके जन्मदिन पर शुरू होगा।
उन्होंने कहा, “भव्य राम मंदिर के निर्माण में योगदान के लिए मैं समाज के हर वर्ग के पास जाऊंगा। अल्पसंख्यक समुदाय के कई भाई और बहनें हैं जो इसमें योगदान देना चाहते हैं और मैं उनके घरों, दुकानों और संस्थानों के पास भी जाऊंगा।”
मालूम हो पिछले साल फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुए सांप्रदायिक दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़े: मोदी के दौरे से पहले असम में CAA मुद्दा गरमाया
ये भी पढ़े: आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूट में 1,000 करोड़ का नुकसान
वहीं बीजेपी सांसद के सहायक नीलकंठ बक्शी कहते हैं कि यात्रा तिमारपुर से शुरू होकर चांद बाग और यमुना विहार तक जाएगी। चांद बाग और तिमारपुर दंगा प्रभावित इलाकों में शामिल थे।
नाइन सीटर वैन को एक रथ की शक्ल देने की भी योजना है जिस पर भगवान राम और मंदिर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें होंगी।
ये भी पढ़े: UP के क्रिकेटरों ने गंवा दिया बड़ा मौका !
ये भी पढ़े: बातचीत खत्म : न सरकार झुकी न किसान
इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अयोध्या (उप्र) में राम मंदिर निर्माण के लिए मध्यप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों से चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू की है।
एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक एस के मुद्दीन ने पत्रकारों से कहा, ‘मंच ने अयोध्या (उप्र) में राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए पूरे प्रदेश में मुस्लिम बहुल इलाकों में चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू कर दी है।’
उन्होंने कहा, ‘हम एक परिवार के हैं। ना तो मुसलमान अरब देशों से आए हैं और ना ही ईसाई रोम से आए हैं। हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं।’