जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब में एनडीए गठबंधन के बीचों सीटों का गणित तय हो गया है. इस गठबंधन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल को शामिल किया गया है. इस गठबंधन में कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पार्टी को 35 और संयुक्त अकाली दल को 17 सीटें दी गई हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने इस गठबंधन के बाद पत्रकारों से सीटों के बंटवारे के बारे में विस्तार से चर्चा की. नड्डा ने कहा कि एनडीए यह चुनाव सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ेगा क्योंकि पंजाब में सुरक्षा का मुद्दा ही सबसे अहम है. यह चुनाव दरअसल अगली पीढ़ियों को सुरक्षा देने वाला चुनाव है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने 1984 के दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. इस दंगे से जुड़े तमाम आरोपित जेल में हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में एनडीए की सरकार बनेगी तो यह प्रदेश भी तरक्की के रास्ते पर जायेगा. हमारी सरकार पंजाब में माफिया राज को खत्म करेगी.
उन्होंने कहा कि पंजाब पाकिस्तान के बार्डर पर है. इसलिए देश की सुरक्षा के मद्देनज़र यहाँ मज़बूत और स्थिर सरकार की ज़रूरत है. पाकिस्तान न सिर्फ भारत में अशांति फैलाने का काम करता रहता है बल्कि ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग की कोशिश में भी लगा रहता है.
यह भी पढ़ें : इस हेड कांस्टेबल की शाम को हुई पिटाई और रात में हो गई गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें : मनोहर पर्रिकर के बेटे ने की बीजेपी से बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
यह भी पढ़ें : इंडिया गेट पर लग गई नेताजी की प्रतिमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट