जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया की ताकत को सबसे पहले समझने और इस्तेमाल करने वाली भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से अपने IT सेल को मजबूत करने में लगी हुई है.
लोकसभा चुनावो में कड़े मुकाबले को देखते हुए भाजपा ने अपने IT सेल को नए सिरे से सहेजना शुरू कर दिया है. फेसबुक, ट्वीटर सरीखे प्लेटफार्म पर लम्बी पारी खेलने के बाद अब भाजपा व्हाट्स एप को अपना नया हथियार बनाएगी. भाजपा ने तय किया है कि योजना बद्ध तरीके से व्हाट्स एप का पयोग किया जाए. इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम बनाया जा रहा है.
हर बूथ का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप
इस ग्रुप के जरिये भाजपा अपने विरोधियों के प्रचार को काउंटर करेगी. यूपी के 1,62,000 बूथों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . हर बूथ पर दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे.
सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी की विचारधारा से सम्बंधित पोस्ट वायरल किये जायेंगे. उत्तर प्रदेश में BJP ने 12 जिलों में सोशल मीडिया कॉन्क्लेव करने का फैसला किया है जिसमे इलाके के इंफ्लुएंसर को आमंत्रित किया जाएगा. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएँगी.
ये भी पढ़ें-…स्वामी प्रसाद मौर्य के जब खुलते हैं लब तो देते हैं सिर्फ विवादित बयान!
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 98 संगठनात्मक जिले बनाये हैं इन सभी जिलों में आईटी और सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला 15 सितंबर तक पूरी कर दी जाएगी.
हर जिले में 12- 12 कार्यकर्ता सोशल मीडिया और आईटी टीम में होंगे. इन्हें संयोजक, सहसंयोजक और फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और X (ट्विटर) का प्रभारी बनाया जाएगा. विधानसभा और मंडल स्तर पर अब दो की जगह पांच लोगो की टीम बनायीं जाएगी इस आईटी टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ बढ़ने को भी कहा गया है. जिसके जरिये विपक्ष की फेक आईडी की पहचान कर उसे जनता के सामने लाने की भी योजना है.