जुबिली न्यूज़ डेस्क
हैदराबाद के निकाय चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम् भूमिका निभाई थी। इन निकाय चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली, जिसका फायदा भी बीजेपी को मिला। हैदराबाद में बीजेपी ने निकाय चुनाव में करीब 40 सीटों से अधिक सीटें जीती।
वहीं खबर है कि पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर यूपी के बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान दे सकती हैं। बीजेपी के मिशन बंगाल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े नेताओं और पार्टी की इकाईयों को निर्देश दे दिए गये हैं।
बता दें कि यूपी के कई बड़ें भाजपा नेताओं और पार्टी इकाईयों से 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारियां का जिम्मा सौंपा गया है। बंगाल में भाजपा तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए पूरी तरह से जुट गयी है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के यूपी महासचिव (संगठन) सुनील बंसल इस सप्ताह के अंत में पश्चिम बंगाल जाएंगे। यहां उन्हें विभिन्न राज्यों के अन्य नेताओं के साथ, प्रमुख कार्य दिए जा सकते हैं।इसके अलावा ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक सीएम योगी आदित्यनाथ भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं।
जाहिर है कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यूपी में दो प्रभावशाली जाति समूहों, दलितों और ओबीसी के साथ सफलतापूर्वक काम किया। इसी तरह बीजेपी ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में भी काम किया। तो वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी मछुआरों और मातुओं के साथ जुड़ने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य पश्चिम बंगाल के कम से कम 30 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। इसमें हावड़ा, सेरामपुर, आरामबाग और उलुबेरिया जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।इसके अलावा कई और नेताओं को राजनीतिक कार्यभार संभालने के लिए दिया गया है उनके भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस के वरिष्ठ नेता को रिपोर्ट करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : किसान आंदोलन के चेहरों पर उठे सवाल तो संजय सिंह ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव में यूपी के ये दिग्गज दिखाएंगे दमखम
इस मामले में यूपी बीजेपी के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, ‘यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में हमने टीएमसी के 43% के खिलाफ 40% वोट शेयर जीता और राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की। मौजूदा समय में सत्तारूढ़ टीएमसी के कई नेता बीजेपी से जुड़े हैं।’
ये भी पढ़े : अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले टीएमसी में भगदड़
ये भी पढ़े : सर्द हवाओं से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में टूटा 10 सालों का रिकॉड
उन्होंने कहा कि बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से टीएमसी परेशान हो गई है। इसका सबूत पार्टी नेताओं और कैडर पर हुए हिंसक हमलों में साफ़ पता चलता है। लेकिन इस बार हम इतिहास रचेंगे। जाट (ओबीसी) नेता, केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बाल्यान के भी पश्चिम बंगाल जाने की उम्मीद है।