जुबिली स्पेशल डेस्क
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ का चुना है।
आपको बता दे कि जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं। पश्चिम बंगाल में जगदीप धनखड़ और ममता के बीच कई मौको टकराव देखने को मिल चुका लेकिन अब एनडीए ने जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद जेपी नड्डा ने किया है।
बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी , केंद्रीय मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी राजनाथ सिंह , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
बैठक खत्म होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कई नामों को लेकर चर्चा की गई लेकिन कई नामों पर गौर करने के बाद हमने ये फैसला किया कि एनडीए का उपराष्ट्रपति पद को उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे।