जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को घेरने के लिए नया रास्ता निकाल लिया है. पार्टी राहुल को घेरने के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी को हथियार बना रही है. दरअसल भाजपा लगातार दावा कर रही है कि दोनों भाई- बहन के बीच रिश्ता सहज नहीं है. पार्टी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट करके किए हैं जिनमें राहुल-प्रियंका के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के कथित सबूत हैं।
भाजपा ने यहां तक दावा कर दिया है कि भाई-बहन के रिश्ते में दरार की वजह मां सोनिया गांधी है.और इसकी वजह बेटे का पक्ष लेना है जबकि बेटी प्रियंका ज्यादा तेज-तर्रार हैं। बीजेपी दावा कर रही है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का वरद हस्त बेटे राहुल के सिर पर है ताकि बेटी प्रियंका को सत्ता से दूर रखा जा सके।
बीजेपी ने ये भी दावा किया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच खटास पब्लिक में भी देखने को मिलता है। भाजपा के वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका गांधी एक रैली में भाई राहुल गांधी का हाथ नहीं झटक देती हैं। एक अन्य वीडियो में बीजेपी कहती है कि प्रियंका अपने भाई राहुल को राखी भी नहीं बांधती हैं जो दोनों के बीच खराब संबंध का एक और प्रमाण है।
राहुल को मिला सोनिया का साथ
राहुल और प्रियंका के गुणों की तुलना अक्सर हुआ करती है। राहुल की छवि व्यापक तौर पर एक अपरिपक्व नेता की है जबकि प्रियंका की तुलना अक्सर उनकी दादी इंदिरा गांधी के साथ की जाती है। माना जाता है कि प्रिंयका अपने भाई राहुल के मुकाबले ज्यादा राजनीतिक समझ रखती हैं और सियासी समीकरण को साधने में भी बेहतर हैं। बावजूद इसके उनमें राहुल के मुकाबले ज्यादा संभावनाएं देखी जाती हैं।
राहुल से निपटने की बीजेपी की नई रणनीति
दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हमले का नया मोर्चा उन्हीं की रणनीति के तहत खोला है। अंबानी-अडानी से लेकर विभाजनकारी राजनीति तक, राहुल गांधी बार-बार बीजेपी को घेर रहे हैं। संभवतः इसी वजह से बीजेपी ने राहुल की छवि पर चोट पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
ये भी पढ़ें-दलबदलुओं को लेकर बीजेपी सतर्क, अब बदल रही रणनीति
ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी
उधर, कांग्रेस का कहना है कि उसे भाजपा के इस अभियान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पार्टी इससे डरे बिना जनता के मुद्दे उठाती रहेगी। उधर, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का आरोप है कि राहुल के हाथ में ‘धागा नहीं है जो हिंदू बहनें अपने भाइयों को बांधती हैं।’ जवाब में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया जिसमें राहुल के हाथ में धागा दिखाई दे रहा था।
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भाजपा का राहुल और प्रियंका पर सोशल मीडिया वॉर जमीनी मुद्दों से ध्यान हटाने की रणनीति है। उन्होंने कहा, ‘अडानी के महाघोटाले, बेरोजगारी, मणिपुर में ताजा हिंसा के बारे में बात करने के बजाय, वे ऐसा कर रहे हैं। वे मानते हैं कि हमारा ध्यान बंट जाएगा और दूसरी बातें करने लगेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।