जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव में बाज़ी अपने हक़ में करने के लिए बीजेपी ब्राह्मण वोटों को साधने में लगी है. ब्राह्मण वोटों को हासिल किये जाने की कोशिशों की वजह से ही लखीमपुर काण्ड के नायक आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी की गृह राज्य मंत्री के पद से विदाई नहीं की गई है.
बीजेपी ने तय किया है कि अजय मिश्रा टेनी का विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोट साधने में इस्तेमाल किया जायेगा. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों के ब्राह्मणों तक पहुँचने के लिए शिव प्रताप शुक्ला, डॉ. महेश शर्मा, अभिजात मिश्रा और सांसद राम भाई मोकारिया की समिति बना दी है. यह समिति सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर ब्राह्मण वोटों को बीजेपी की तरफ मोड़ने की कोशिश करेगी.
उत्तर प्रदेश के सत्रह फीसदी ब्राह्मण वोटों को बीजेपी के हक़ में करने के लिए यूपी बीजेपी के नेताओं खासकर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद और अनिल शर्मा का इस्तेमाल भी इस विधानसभा चुनाव में किया जायेगा. बीजेपी की चार सदस्यीय समिति पार्टी के इन ब्राह्मण नेताओं के साथ मीटिंग कर चुनाव की रणनीति तय करेंगे.
यूपी की 403 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से मुलाक़ात कर यह समिति उन्हें बताएगी कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ किया. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारीडोर तैयार किया. योगी सरकार ने ब्राह्मणों की भलाई के लिए जितने काम किये किसी भी सरकार ने नहीं किये थे.
यह भी पढ़ें : अब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्तियों पर है ईडी की नज़र
यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट