जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इसके लिए नामांकन की आख़री तारीख 21 जनवरी है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 10 जनवरी को लखनऊ में बैठक बुलाई है. 24 सदस्यीय समिति सोमवार को उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेगी और यह भी तय करेगी कि चुनाव प्रचार का कौन सा तरीका इस्तेमाल किया जाए जिससे कोरोनाकाल में प्रचार भी हो जाये और संक्रमण से भी बचा जा सके.
जानकारी मिली है कि बीजेपी की 24 सदस्यीय समिति की बैठक सोमवार 10 जनवरी को शाम चार बजे से होगी. यह समिति उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेगी और चर्चा के बाद पैनल तैयार कर दिल्ली के कोर ग्रुप को सौंप देगी. उम्मीदवार के नाम पर आख़री मोहर केन्द्रीय चुनाव समिति ही लगाएगी. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में बैठक कर नाम घोषित कर दिए जायेंगे.
सोमवार को होने वाली इस बैठक में बीजेपी अपने डिजीटल प्रचार की रूपरेखा को भी अंतिम रूप देगी. डिजीटल प्रचार के मामले में बीजेपी को ही नम्बर वन माना जाता है. चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में डिजीटल माध्यम के ज़रिये ही चुनाव प्रचार का सबसे आसान रास्ता है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश सरमा, स्वतंत्र देव सिंह, संजीव बालियान, सुनील बंसल, रमापति शास्त्री, राजवीर सिंह, बेबी रानी मौर्या, बृजेश पाठक, राधामोहन सिंह, विनोद सोनकर और अरुण सिंह आदि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : उज्जैन की इस शादी में शामिल होंगे 12 सौ मेहमान लेकिन नहीं टूटेगी कोविड गाइडलाइन
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने कहा अखिलेश को अपना नेता मान लिया है उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाऊंगा
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा : योगी आदित्यनाथ को टिकट नहीं दे रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार