Monday - 28 October 2024 - 12:22 AM

बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायक भिड़े, एक MLA घायल, 5 सस्पेंड

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल हिंसा के मामलों की वजह से सुर्खियों में है। वीरभूम हिंसा का मामला अभी थमा नहीं कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा और टीएमसी के विधायक भिड़ गए जिसमें एक विधायक घायल हो गये।

विधानसभा में आज भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया है।

यह भी पढ़ें :   Oscars के मंच पर विल स्मिथ ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?

यह भी पढ़ें :   सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हिंदुओं को भी राज्य दे सकते हैं अल्पसंख्यक का दर्जा

यह भी पढ़ें :    सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’

इसके अलावा विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी समेत पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है। इनको अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

मालूम हो कि बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। कथित मारपीट के बाद भाजपा एमएलए विधानसभा से बाहर आ गए।

भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम पर चर्चा चाहते थे, जिस पर हंगामे के बाद कथित रूप से टीएमसी विधायकों ने धक्कामुक्की-मारपीट की।

भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि टीएमसी विधायकों ने उनको धक्का और मुक्के मारे थे।

उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की भी बात कही। इसके बाद भाजपा एमएलए और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें :  Video: जब CM नीतीश कुमार को मुक्का मारने दौड़ा युवक और फिर…

यह भी पढ़ें :  महिला WORLD CUP : हार से टीम इंडिया का सपना टूटा, सेमीफाइनल से चूकी

यह भी पढ़ें :   क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव 

हंगामे के बाद भाजपा नेता ममता बनर्जी पर हमलावार हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष ने लिखा कि बंगाल की राजनीति में नई गिरावट देखी गई है। ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से स्तर गिरता जा रहा है। आज बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और अन्य पर हमला किया गया है।

पिछले दिनों बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी के एक स्थानीय नेता की हत्या के बाद हिंसा हुई थी और 8 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। उसके बाद से ही मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा करके आश्वासन दिया था कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com