जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करना भारी पड़ गया। भाजपा ने टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में एक चिट्ठी जारी कर इसकी घोषणा की गई।
भाजपा ने एमएलसी टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पार्टी की अनुशासन समिति ने टुन्ना पांडेय को दस दिन से पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा था।
यह भी पढ़ें : ‘फ्लाइंग सिख’ फिर ICU में भर्ती, PM ने फोन पर बात कर जाना हाल
यह भी पढ़ें : अब दुश्मन भी मान रहे कि लैब लीक थ्योरी पर मैं सही था-ट्रंप
भाजपा ने साफ कर दिया था कि टुन्ना पांडे का जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश पर निशाना वाले टुन्ना पांडेय के ट्वीट का हवाला देते हुए भाजपा पर सवाल उठाया था। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा था यदि ऐसा ही बयान जदयू के किसी नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अब तक क्या कार्रवाई होती?
यह भी पढ़ें : गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी।
ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो……अबतक………!https://t.co/Fa4fHnx7SG @abpbihar https://t.co/rXNmyELUWo
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 2, 2021
वहीं भाजपा से मिली नोटिस और आरजेडी में जाने की संभावनाओं के सवालों का जवाब देते हुए टुन्ना पांडेय ने कहा था कि भाजपा में हैं तो राजद में क्यों जाएंगे?
यह भी पढ़ें : OH NO ! कोरोना ने निगल ली इस एक्ट्रेस की जिंदगी
इधर कुछ दिनों से टुन्ना पांडेय सीएम नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साध रहे थे। उन्होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।’