Monday - 28 October 2024 - 3:05 PM

घरों में काम करने वाली महिला को टिकट देकर भाजपा ने किया हैरान

जुबिली न्यूज डेस्क

वैसे तो देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में पश्चिम बंगाल है। यहां की सियासी गतिविधि पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

बंगाल में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां ‘खेला होबे’ के नारे के साथ कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में तो वहीं मोदी के नेतृत्व में भाजपा ‘असल परिवर्तन’ का सपना देख रही है।

बंगाल की सत्ता में आने के लिए भाजपा सारे हथकंडे आजमा रही है। जीत के लिए भाजपा ने जहां मैदान में कई दिग्गजों को उतारा है तो वहीं ं घरों में मेड का काम करने करने वाली एक महिला को टिकट देकर सबको हैरान कर दिया है।

ऐसा पहली बार है जब भाजपा ने इस सीट से उम्मीदवार उतारा है। लोगों को मन में सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा ने मेड कलिता को ही इस उम्मीदवारी के लिये क्यों चुना?

दरअसल, कलिता की उम्मीदवारी के साथ, भाजपा का लक्ष्य उनके गांव के लोगों से जुडऩा है क्योंकि उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि लोगों को उनके साथ पहचान बनाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 की मौत

यह भी पढ़ें :  गन्ने का जूस कब पीना चाहिए?

कलिता माझी है भाजपा उम्मीदवार

भाजपा ने जिस कलिता माझी पर दाव लगाया है वह घरों में मेड का काम करती हैं। वह 25 सौ रुपए किसी तरह कमा पाती हैें। भाजपा ने कलिता माझी को पूर्व बर्धमान के आउसग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

कलिता के पति सुब्रतो माझी प्लंबर का काम करते हैं। चुनाव लडऩे के लिए कलिता ने डेढ़ महीने की छुट्टी ली है और चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक चुनाव लडऩे पर कलिता ने कहा- मुझे टिकट मिलेगा, इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था। अभी तक मैं हैरान हूं।

कलिता ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कद्र है, तभी तो वो उम्मीदवार है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मैंने रोजाना की तरह मेड का काम किया। शुक्रवार से छुट्टी लेकर प्रचार में उतर गई हूं।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने ट्वीट कर कलिता को बधाई दी है।

कलिता का क्या है चुनावी मुद्दा?

कलिता माझी का मानना है कि नौकरानी होने से उन्हें आम आदमी के मुद्दों और गरीब परिवारों की दुर्दशा को समझने में मदद मिली है। अगर वह जीत जाती है तो उनके परिवार और पड़ोसियों को उम्मीद है कि वह विकास करेंगी।

चुनाव में कलिता के लिए मुख्य मद्दा अपने गांव के लोगों की मदद करने के लिए एक अस्पताल का निर्माण करना है जिन्हें अभी इलाज के लिए मुख्य बर्धमान शहर जाना पड़ता हैं। बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार के अवसरों जैसे अन्य मुद्दे भी उनकी सूची में हैं।

यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट

यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’

यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com